जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 की प्रत्याशी कविता परमार के बागबेड़ा कॉलोनी, रोड नंबर 5, ओल्ड डिस्पेंसरी मैदान के सामने स्थित आवास पर चुनावी कार्यालय का झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष और जाने-माने मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र सिंह, आजसू के कन्हैया सिंह, इंटक नेता संजय कुमार झा और वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर बैठा, सी एस पी सिंह, ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर अपने स्वागत भाषण में कविता परमार के चुनाव प्रभारी विनोद सिंह ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या स्थानीय लोग, जाने-माने नेतागण, गणमान्य लोग, प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे.इस मौके पर मुख्य अतिथि राकेश्वर पांडे ने उपस्थित लोगों को आह्वान किया की कविता परमार एक योग्य, क्रमठ, निष्ठावान, शिक्षित और समाजसेवी महिला हैं. साथ-साथ लोकप्रिय भी हैं.
कविता परमार को अपना वोट देकर भारी बहुमत से जितायें : राकेश्वर पांडेय
संजोग से इस तरह का प्रतिनिधि जिला परिषद के चुनाव में आप का नेतृत्व करने को तैयार है. इसलिए इन्हें अपना मत देखर भारी बहुमत से जिताए. वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर बैठा ने भी लोगों से आह्वान किया कि वह जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर कविता परमार को जिताए. इंटक नेता संजय कुमार झा ने भी लोगों से कविता परमार को वोट देने की अपील की. अपने संबोधन में कविता परमार ने कहा कि वे चुनाव लड़ कर कुछ पाने की इच्छा नहीं रखती हैं. बल्कि उनकी इच्छा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे. लोकहित में संसाधनों का समुचित उपयोग हो. श्रीमती परमार ने लोगों से अपील की कि वे समाज को बांटने वाले तत्वों से सावधान रहें. विषमता वाली भाषा का प्रयोग कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है. जिसे लोगों को समझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिये. उन्होंने चुड़ियां छाप पर मोहर लगाकर उन्हें अपना मत देने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि वह हमेशा जनता के साथ रही हैं. आगे भी हर संभव सहयोग की कोशिश रहेगी. इस अवसर पर सभी आठों पंचायत के मतदाता आशीर्वाद और समर्थन के लिए पहुंचे थे।