गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड के अंतर्गत आने वाले लोरियाटांड़ गांव में हिरण की हत्या कर उसका मांस बेचा जा रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी.
विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं स्थल से लगभग 50 किलो हिरण का मांस बरामद किया गया. साथ ही हिरण की पूंछ, पैर और सर भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी कारू राय और ब्रह्मदेव तुरी के रूप में की गई है।