नई दिल्ली। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर आंकी गई है, इस लिहाज से वह एशिया के भी सबसे अमीर शख्स हो गए हैं। बता कि अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स थे। उनकी नेटवर्थ 99 अरब डॉलर है। अब नेटवर्थ के मामले में एशिया में अडाणी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। 100 अरब डॉलर की संपत्ति साथ वह दुनिया के दसवें नंबर के रईस भी बन गए हैं। एलन मस्क इस सूची में टॉप पर हैं, जबकि मुकेश अंबानी अब 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी अब सेंटीबिलियनेयर्स क्लब में शामिल हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटीबिलियनेयर कहा जाता है। दरअसल, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी, दोनों के लिए वित्त वर्ष 2021-2022 बेहद शानदार रहा है। गौतम अडाणी की नेटवर्थ में जहां 69.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 20.67 प्रतिशत बढ़ी है। वित्तीय वर्ष-2022 में अडाणी ने हर दिन करीब 756 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि अंबानी ने हर दिन लगभग 378 करोड़ रुपए कमाए।