ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली(नवादा) रविवार को प्रखंड के लेंगुरा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के पास पहुंच कर सांसद चंदन सिंह ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के फेज 2 का अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसी के साथ पंचायत के सभी वार्डों में सुखा और गीला कचरा उठाने को लेकर स्वच्छता रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर सांसद ने रवाना किया। पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने बताया कि पंचायत के 16 वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर ई रिक्शा और ठेला को रवाना किया गया है। सभी घरों से सुख और गीला कचरा के लिए दो डस्टबिन दिया गया है। साथ ही कचरा उठाव के लिए हर वार्ड में दो कर्मी की नियुक्ति की गई है। महिला मुखिया ने पंचायत के सभी लोगों से अपील किया है कि जहां पर डस्टबिन लगाया गया है अपने घरों से कचरा निकाल कर सूखा कचरा एक डस्टबिन में और गीला कचरा दूसरे डस्टबिन में डाला करें ताकि उसे निकालकर लाने में सहूलियत हो कचरा को इधर-उधर ना फेक पंचायत को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। इसी को लेकर हम लोग यह कदम उठाए हैं और पूरी तरह से पंचायत को स्वच्छ बनाने को लेकर हम संकल्पित हैं और इसको लेकर समय-समय पर पूरी तरह से घूम-घूम कर मॉनिटरिंग भी करते रहेंगे और पंचायत के महिलाओं और पुरुष को सुखा और गीला कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में फेंकने को लेकर जागरूक भी किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक वीरेंद्र कुमार, अमावा मंडल के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर कुमार, रंजय कुमार, सरपंच प्रतिनिधि संजय राजवंशी वार्ड सदस्य आशुतोष कुमार दिलीप कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार मुन्ना, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बबलू सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।