*आतंकवाद के खिलाफ एफटीएस का सामुहिक शंखनाद*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: राजस्थान भवन प्रेक्षागृह में एफटीएस द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने एंव आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ा संदेश देने के लिए एक सभा बुलायी गयी थी जिसमें एफटीएस जमशेदपुर चैप्टर, महिला समिति एंव एफटीएस युवा के सदस्य उपस्थित हुए! सर्वप्रथम भारत माता एंव सरस्वती माँ की फोटो के सामने दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण एंव तीन बार ओम बोलकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई! इसके बाद पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया! इसके बाद मौजूद सदस्यों ने अपने विचार रखे! अध्यक्ष राजेश मित्तल ने कहा कि इस हादसे की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है! उन्होंने भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि इस तरह की घटना भविष्य में ना होने पाए! महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती किरण देबुका ने हादसे में मारे गए परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की! श्रीमती मंजू खण्डेलवाल ने कहा कि सरकार को एयर स्ट्राइक जैसी त्वरित कार्रवाई कर आतंकवादी ठिकानों पर सीधा हमला करना चाहिए! श्री रमेश अग्रवाल ने समस्त देश वासियों को संगठित होने एंव ऐसी किसी भी स्थिति में एक दूसरे का साथ देने का संदेश दिया! कयी सदस्यों ने, जिस जगह हादसा हुआ वहाँ अपने स्वयँ के पुराने अनुभव साझा किए!
जमशेदपुर के कार्यक्रम में राजेश मित्तल, किरण देबुका, संतोष धूत, मंजू खण्डेलवाल, सारिका अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, पीयूष चौधरी, अविश गुप्ता, श्याम शर्मा के अलावा एफटीएस के अन्य सदस्य उपस्थित हुए!