9 से 15 दिसंबर तक सकरी मधुबनी में श्रीमद्भागवात कथा ज्ञान यज्ञ का होगा भव्य आयोजन
राष्ट्र संवाद (उप ब्यूरो चीफ) बिहार
अशोक कुमार ठाकुर
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वाधान में केवल नारायण भारतीय फील्ड, दहौड़ा, सकरी (मधुबनी) में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहे हें । इस हेतु 25 नवंबर रविवार को विद्वान आचार्यों के द्वारा विधि संवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर धर्म ध्वजा स्थापित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए स्वामी कुंदनानन्द ने कहा की विधि पूर्वक वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर धर्म-ध्वज स्थापित किए गए । दिसंबर 9 से 15 तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर ग्रामीणों के द्वारा यज्ञ को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है । अभी से भक्तिमय माहौल बनने लगा है ।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक व संचालक सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी कुन्दनानन्द जी ने बताया की समस्त ग्रामीणों के सहयोग से दिनांक 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा । 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे भव्य शांति मंगल कलश यात्रा भी निकली जाएगी । गुरुदेव सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या भागवत भास्कर साध्वी विदुषी मेहरुदेवा भारती व्यास पीठ पर विराजमान होंगी ।
मौके पर स्वामी विरेन्द्रानन्द, खुसबू भारती, शीतली भारती, रंजना भारती, राधा भारती, यजमान मुन्ना झा, चंदन झा, सुनील साहु, कृष्णा झा, मिथलेश साहू, अवधेश चौधरी, पवन झा, श्याम चौधरी, कैलाश, चौधरी भावनाथ झा, लल्ला, कृष्णा गुड्डू अन्य मौजूद थे ।