*बागबेड़ा कॉलोनी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न, 175 लोगों में 10 लोगों का फ्री में मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा*
राष्ट्रीय संवाद संवाददाता
केयर नेत्रम गुड विजन के तत्वाधान बागबेड़ा कालोनी रोड न. 04 स्थित हलुमान मंदिर परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं वार्ड सदस्य सीमा पांडे ने संयुक्त रूप से अपनी आंखों का चेक करवा कर शुभारंभ किए। इस शिविर में 05 साल से 17 साल के बच्चों को निःशुल्क चश्मा दिया गया। 18 साल से ऊपर वाले को रियायत दर पर चश्मा उपलब्ध करवाया गया। इस कैंप में 175 लोगों का आंखों का चेकअप हुआ। जिसमें करीब 20 लोगों को चश्मा और दवाइयां दी गई। 10 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। जिसका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
इस शिविर में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य सीमा पांडे के अलावे डॉक्टर प्रताप मोदक, कृष्णा कुमार, मधु कुमारी, जीनत परवीन, पूजा कुमारी, रिजवान दानिश और उनके टीम सभी शामिल थे।