चार ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका पहले दौर में बाहर
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन ओपन में नाओमी ओसाका अपना पहला मैच हार गई हैं. मां बनने के बाद कोर्ट में वापसी कर रहीं ओसाका के लिए पहला मैच आसान नहीं रहा. उन्हें कैरोलिन गार्सिया से 6-4 7-6(2) से हार का सामना करना पड़ा. जापान की टेनिस स्टार ओसाका ने पिछले जुलाई में पहली बार मां बनने से पहले अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए टेनिस से 15 महीने का ब्रेक ले लिया था. बेटी शाई के जन्म से पहले ओसाका को चार ग्रैंड स्लैम खिताब दिलाने वाली ताकत अभी भी मौजूद थी, लेकिन 26 वर्षीया को क्लच मोमेंट्स में अपनी सटीकता को फिर से खोजने में हमेशा समय लगेगा.
ओसाका ने पहला सेट आसानी से जीत लिया था. वे जर्मन खिलाड़ी के खिलाफ दूसरे सेट में 5-3 पर सर्विस कर रही थी, लेकिन उन्होंने सर्विस गंवा दी. यह सेट टाईब्रेकर तक गया, जिसमें ओसाका ने 7-6 (9) से जीत दर्ज की और मैच अपने नाम कर लिया. ओसाका 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थीं. ओसाका ने मेलबर्न पार्क में 2021 की जीत के रास्ते में गार्सिया को 6-2, 6-3 से हराया था. ऑस्ट्रेलियन ओपन की आठ यात्राओं में यह ओसाका की सबसे पहली हार है. 2022 में फ्रेंच और यूएस ओपन में पहली बाधा में हार के बाद ग्रैंड स्लैम के शुरुआती दौर में उनकी लगातार तीसरी हार है.
पुरुष वर्ग में तीसरी वरीयता के रूस के दानिल मेदवेदेव ने आसानी के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। उनके प्रतिद्वंद्वी टेरेंस एटमेने चौथे दौर में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हट गए। रूसी खिलाड़ी उस समय 5-7, 6-2, 6-4, 1-0 से आगे चल रहे थे। मेदवेदेव 2021 और 2022 में मेलबर्न पार्क के फाइनल में पहुंचे थे। इसके अलावा पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाले यूनान के स्टेफनोस सितसिपास ने पहले दौर में जिजोयू बर्ग को 5-7, 6-1, 6-1, 6-3 से हराया। हालांकि 2014 के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके स्टेन वावरिंका को एडियन मैनारिनो ने पांच सेटों के मुकाबले में 6-4, 3-6, 5-7, 6-3, 6-0 हराया। पिछले साल क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले बेन शेल्टन ने राबर्टो बतिस्ता को 6-2, 7-6(2), 7-5 से हराया। अन्य अमेरिकी सेब कोर्डा ने विट कोपरिवा को 6-1, 6-4, 2-6, 4-6, 6-2 से हराया।