भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व महामंत्री राकेश सिंह ने बयान जारी कहा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी अपनी मर्यादा मे रहे,नही तो जमशेदपुर आने पे होगा कालिख से स्वागत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी हमेशा अपने नकारे और निक्म्मे पन से जनता का ध्यान भटकाने हेतू अनर्गल बयान बाजी कर बयान वीर बने रहते है, कृपया तथ्यहीन और भ्रामक बयानबाज़ी शीघ्र बंद करें। डिमना चौक स्थित नए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लिए फंड की स्वीकृति, निर्माण कार्य और उसकी आधारशिला पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के कार्यकाल में ही रखी गई थी। यह वही परियोजना है जिसे एल एंड टी जैसी भारत की प्रतिष्ठित कंपनी ने गुणवत्ता के साथ निर्मित किया। आपकी सरकार ने इस अधूरे अस्पताल का उद्घाटन महज़ चुनावी स्टंट के तौर पर कर लिया—और आज छह महीने बाद भी वहाँ अस्पताल चालू नहीं हो सका। सवाल यह है कि उद्घाटन किया था या महज़ फोटो खिंचवाने गए थे?
आपका यह कहना कि रघुवर दास जी ने जन्मदिन पर म्यूजिक बजवाया, बेहद बचकाना और मंत्री पद की गरिमा को गिराने वाला बयान है। जब पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के शोक में डूबा था, तब रघुवर जी ने सादगी से अपना जन्मदिन मनाया—जो एक संवेदनशील नेता की पहचान है। अफवाह फैलाकर आपने न सिर्फ एक वरिष्ठ नेता की छवि धूमिल करने की कोशिश की, बल्कि स्वयं की गंभीरता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं,
और आपका सबसे आपत्तिजनक बयान कि महिला विधायक के मुंह में केक लगा था”— यह महिला गरिमा का घोर अपमान है। आपसे पहले, महिला विधायक घटना की खबर मिलते ही अपनी छोटी बच्ची को घर पर छोड़कर सीधे घरेलू परिधान में अस्पताल पहुँचीं—जिसका वीडियो कई चैनलों पर मौजूद है—तब यह “केक” आपको कैसे दिख गया? क्या हेमंत सोरेन जी ने आपको कोई “विशेष दृष्टि” वाला चश्मा पहना दिया है?
आपके बयानों में न तथ्य हैं, न तहज़ीब। यह न सिर्फ एक महिला विधायक का, बल्कि पूरे महिला समाज का अपमान है। अफ़सोस है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार और झूठ फैलाने वाले लोग मंत्री पद की शोभा बिगाड़ रहे हैं। समय आ गया है कि आप बोलने से पहले सोचें, क्योंकि जनता सब देख रही है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी आग्रह है आप महिला के हक अधिकार देने की बात करते है ,वहीं आपके मंत्री महिलाओं के खिलाफ आपत्ति जनक बयान देते है ,ये दोहरी नीति क्यों?