मुकेश रंजन संवाददाता
रांची -: राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सड़क पर सुबह साढ़े 8 बजे के करीब गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी कि स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस घटना में पूर्व विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से आनन-फानन में पूर्व विधायक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी डालटेनगंज से गढ़वा आ रहे थे ।इसी बीच रास्ते में झूरा हरैया के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। इसके बाद सड़क से उतरकर खेत में चली गई। जिससे गाड़ी पर बैठे पूर्व विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इधर घटना की खबर गढ़वा में आग की तरह फैल गई ।
देखते ही देखते हैं बड़ी संख्या में उनके समर्थक सदर अस्पताल पहुंचकर उनकी हाल-चाल जान रहे हैं।