गुम्बज शिखर पूजन किया रघुबर दास ने….
जमशेदपुर,17 जून, जन जन के आश्था, विश्वास और भक्ति का केंद्र श्री शितला माता मंदिर भालूबासा के जीर्णोद्वार कार्य प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ का शिखर निर्माण का विधिवत पूजन मंदिर समिति के संरक्षण सह पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास ने विद्ववान पुरोहितों के साथ शुभ मुहर्त में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन हुआ। यह शिखर 34 फिट ऊँचा होगा तथा इसमें दक्षिण भारतीय कला के रूप में नक्काशी की जाएगी। इसके निर्माण के लिए महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला से विशेष कारीगरों को बुलाया गया है। लगभग चार महीनों में पूरे मंदिर का नवनिर्माण का काम पूरा होने की संभवना है। पवन अग्रवाल के अनुसार लगभग 22 लाख रुपये की लागत से मंदिर का गर्भ गृह सहित पूरे मंदिर का सुन्दरीकरण का काम सम्पन होना है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास ने कहा धार्मिक अनुष्ठान में जन जन की भागीदारी होनी चाहिए। लगभग चार दशक पूर्व जब इस खाली पड़ी जमीन पर मंदिर का निर्माण हुआ था उस समय भी समाज के सभी वर्ग के लोगो द्वारा सहयोग किया था,20 रुपये का कूपन के माध्यम से शितला मंदिर और भवन का निर्माण सम्पन हुआ था। श्री दास ने मंदिर समिति से आग्रह किया की हर घर घर जा कर कूपन दे कर सहयोग प्राप्त करे। यहN प्रयाश करे की कोई घर छुटे नही, मंदिर जन जन का आश्था का प्रतीक है इस यज्ञ में बस्ती मुहल्ले के हर लोगो की आहुति लगनी चाहिए।
इस अवसर पर श्री रामनगीना यादव,नंदजी सिंह,मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा,कमलेश कुमार, जगदीश यादव,मंदिर समिति के सचिव रवि शंकर पंडित,जगदेव साहू,श्याम लाल,सहित काफी संख्या में बस्तीवासी शामिल थे।