झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जेम्को आजाद बस्ती यूथ बॉयज क्लब के भव्य सरस्वती पूजा पंडाल में पहुंचे, गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया
जमशेदपुर. जेम्को आजाद बस्ती में यूथ बॉयज क्लब द्वारा बनाए गए भव्य सरस्वती पूजा पंडाल में मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे जहां उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं के संग स्थानीय नागरिक एवं क्लब के सदस्यगण मौजूद रहे।
क्लब के अध्यक्ष रवि कुमार पंडित ने गुलदस्ता के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और क्लब के सदस्यगण ने मांग रखी है की एक पुस्तकालय जेम्को आजाद बस्ती में खोल दीजिए जहां हम लोग पढ़ सकेंगे आश्वासन मिला है की स्थान चयनित कर दीजिए
मैं पुस्तकालय बना दूंगा और उन्होंने क्लब के सदस्यगण से कहा है की आजाद बस्ती में रोड या नाली बनानी है यहां स्ट्रीट लाइट खराब है पूरी बस्ती में घूम कर एक सप्ताह में देखिए और हमारे एग्रीको आवास में आकर बताइए जल्द से जल्द कार्य को करवाया जाएगा।
मौके पर राकेश राय, शिवाजी पांडे, कवि कुमार , साहिल कुमार, किशन यादव, रॉकी यादव, नवीन कुमार, करनदीप सिंह आदि थे।