दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय :जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि पार्टी ने पहलीबार जनता दल यूनाइटेड ने चौरसिया समाज की महिला नेत्री श्रीमती लक्ष्मी देवी को बेगूसराय महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष Rita Singh जी मनोनित किया।लक्ष्मी देवी को महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर बेगूसराय जदयू परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! जदयू प्रवक्ता अरुण महतो ने कहा कि श्री मति लक्ष्मी देवी पार्टी की पुरानी नेत्री है निश्चित रूप से बेगूसराय में जदयू महिला प्रकोष्ठ सशक्त ,मजबूत और धरदार के साथ साथ सभी महिलाओं को एकजुट करने की क्षमता इनके पास है ।इनके मनोनयन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिये जदयू जिला मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार पिंटू ,मीडिया सेल के जिला कोडिनेटर मो0 सरफराज आलम, युवा नेता सह कोडिनेटर मोनू पटेल ,जिला उपाध्यक्ष गंगा यादव , देव् कुमार पार्टी के बरिष्ट नेता गुंजन कुमार ,रामराज महतो ,इंद्रजीत चंद्रवंशी ,पवन राय ,मनोहर महतो ने कहा कि जदयू महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास जी को बहुत बहुत बधाई की आपने पार्टी के पुराने समर्पित नेत्री को जिलाध्यक्ष बनाया !