गढ़वा : विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी विकास दुबे के द्वारा क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इससे युवाओं में भी युवा समाजसेवी के लिए बढ़ता प्रेम साफ झलकता दिख रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है, जिससे विकास दुबे लगातार युवाओं व क्षेत्र वासियों के दिल पर राज करने लगे हैं। बता दें कि युवा समाजसेवी विकास दुबे अपने क्षेत्र के दर्जनों गांवों के युवाओं के बीच खेल सामग्री का वितरण कर रहे हैं। युवाओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। समाजसेवी ने कांडी प्रखण्ड मुख्यालय से पहुंचे युवाओं के बीच फुटबॉल प्रदान किया। जबकि पतीला पंचायत के चोका गांव के युवाओं को भी फुटबॉल दिया। वहीं महुली गांव के युवाओं को भी फुटबॉल उपलब्ध कराया। इस प्रकार दर्जनों गांवों के बच्चों के बीच खेल सामग्री वितरण करने का सिलसिला जारी हो गया है।
इससे पूर्व भी विभिन्न गांवों के युवाओं व बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया जा चुका है। युवाओं व बच्चों के बीच केवल इसलिए खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है कि क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति आकर्षण हो और सभी युवा खेल क्षेत्र में रुचि लें। फुटबॉल का वितरण करते हुए प्रसिद्ध युवा समाजसेवी विकास दुबे ने युवाओं को कहा शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल लोकप्रिय खेल है।
इसका महत्व दिनों दिन घटते जा रहा है। श्री दुबे ने कहा कि जिस गांव में युवाओं व बच्चों को खेल सामग्री या कोई अन्य मदद की जरूरत हो मुझे याद करें। अवश्य ही सहायता प्रदान करूँगा। उन्होंने कहा कि खेल क्षेत्र में हमारा क्षेत्र काफी पीछे है। जबकि खेल क्षेत्र में भी युवा अपना कैरियर बना सकते हैं। मौके पर राजेन्द्र साव उर्फ नन्हक, रौशन कुमार, समीर खान, राजेश कुमार, गुड्डू कुमार, ध्रुव कुमार, रविरंजन कुमार, नीरज राम, धीरज राम, चंदन कुमार, दीपक कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य युवा भी उपस्थित थे।