वीरपुर ,बेगुसराय:निज संवाददाता।वीरपुर थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को शांति रूप से मनाने को लेकर सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद व डीएसपी अमीत कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च जिसकी जानकारी देते हुए बेगुसराय सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद ने बताया कि मुहर्रम पर्व को शांति रूप से मनाने के लिए बेगुसराय प्रशासन अलर्ट मोड में है जिसको लेकर आज गुरूवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के सिकरहुला से लेकर वीरपुर बाजार होते हुए मैदा बभनगामा एवं सहूरी में वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, अंजलि कुमारी, वीरेंद्र कुमार समेत अन्य थानों के पुलिस अधिकारी व पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया गया।