51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला है। ये पहला मौका है जब किसी भारतीय को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कॉमेडियन वीर दास ने अपने कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास : लैंडिंग’ के लिए बेस्ट कॉमेडी कैटेगिरी में इंटरनेशनल एमी जीतकर भारत को गौरवान्वित किया और लोकप्रिय ब्रिटिश किशोर सिटकॉम ‘डेरी गर्ल्स’ सीजन-3 के साथ अवॉर्ड शेयर किया। 51वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स समारोह सोमवार देर रात न्यूयॉर्क शहर के न्यूयॉर्क हिल्टन मिडटाउन में आयोजित किया गया। इस बार करीब 20 देशों से 56 केंडिडेट्स नॉमिनेट हुए थे। जिसमें से दो अवॉर्ड्स भारत आए हैं।
वीर ने कहा, ‘वीर दास : लैंडिंग’ के लिए बेस्ट कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड प्राप्त करते हुए मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है, जिनके बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने आगे कहा, यह यात्रा असाधारण है और नेटफ्लिक्स के साथ मेरे पांचवें स्पेशल के लिए यह जीतना जुनून, दृढ़ता और दुनिया भर के लोगों के अटूट समर्थन की पराकाष्ठा जैसा लगता है जिन्होंने ‘वीर दास: लैंडिंग’ को इतना प्यार दिया है।
एमी अवार्ड्स 2023 के विनर्स की लिस्ट- ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नेटफ्लिक्स की ‘द एम्प्रेस’ ने अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता है।
वेब स्टोरीज़
बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर का पुरस्कार ‘द रिस्पॉन्डर’ के लिए मार्टिन फ्रीमैन को मिला।
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) ‘ला कैडा’ के लिए मैक्सिकन एक्ट्रेस कार्ला सूजा को मिला।
बेस्ट डॉक्यूमेंटरी
Mariupol: The People’s Story को बेस्ट डॉक्यूमेंटरी का अवॉर्ड मिला है।
यार्गी (फैमिली सीक्रेट्स) ने बेस्ट टेलीनोवेला पुरस्कार जीता।
कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी में वीर दास: लैंडिंग और डेरी गर्ल्स सीज़न 3 के बीच टाई है।
टीवी मूवी/मिनी-सीरीज के लिए ‘ला कैडा’ ने अवॉर्ड जीता है।
नेटफ्लिक्स की ‘हार्टब्रेक हाई’ ने लाइव-एक्शन जीता है।
‘बिल्ट टू सर्वाइव’ ने फैक्चुअल और एंटरटेनमेंट के लिए अवॉर्ड मिला है।
‘द स्मेड्’स और ‘द स्मूज़’ को इसके एनिमेशन के लिए इंटरनेशनल एमी फॉर किड्स मिला है।
‘डेस जेन्स बिएन ऑर्डिनेयर्स’ (ए वेरी ऑर्डिनरी वर्ल्ड) ने शॉर्ट-फॉर्म सीरीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी जीता है।
‘ए पोंटे – द ब्रिज ब्रासील’ ने नॉन- स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट के लिए एमी जीता है।
स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी ‘हार्ले’ और ‘कात्या’ ने जीता है।
‘बफी सैंटे-मैरी: कैरी इट ऑन’ ने आर्ट प्रोग्रामिंग के लिए एमी जीता है।