चारदीवारी निर्माण बंद कराने के लिए फायरिंग, छोड़ा पर्चा
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची : राजधानी के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के निलय कालेज समीप मंगलवार को दो बाईक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई । घटना मंगलवार शाम की है। सूत्रों कि माने तो एक व्यक्ति को चारदिवारी निर्माण कार्य को बंद करने की चेतावनी देते हुए हवाई गोली चला कर पर्चा छोड़ा। इसके बाद अपराधी बुढ़मू थाना क्षेत्र की ओर से भाग निकले।
जानकारी के अनुसार रांची के एक व्यक्ति के द्वारा चापाटोली में अपनी जमीन पर चहारदिवारी का निर्माण कार्य कर रहा था । इसी दौरान मंगलवार को शाम में दो बाईक में चार अज्ञात अपराधकर्मी पहुंचे। कार्य कर रहे मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी दिया और इस दौरान हवाई फायरिंग करते हुए पर्ची छोड़कर बुढ़मू थाना की क्षेत्र की ओर चले गये।
मौके पर कार्य करवा रहा मुंशी पर्ची और खोखा को लेकर रांची चला गया और घटना के करीब एक घंटा के बाद पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर ठाकुरगांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और बुढ़मू थाना प्रभारी कमलेश राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर गोली चलाने या पर्ची छोड़ने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। मामले की तबसीस किया जा रहा है।