गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर में फायरिंग, शंभू लोहार घायल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर में सोमवार रात फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में शंभू लोहार नामक व्यक्ति को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार रात करीब 9 बजे प्रकाशनगर में अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने शंभू लोहार को घायल अवस्था में पाया। गोली किसने और क्यों चलाई, इस बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल शंभू लोहार से बातचीत की और घटना के संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश की। इसके अलावा, पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि फायरिंग के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
फायरिंग की इस घटना के बाद प्रकाशनगर इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और पुलिस को इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की