आग बुझाने ऑक्सीजन मास्क पहन कर डटे हैं दमकलकर्मी भीषण आग पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने ली पड़ोसी जिला से मदद
जमशेदपुर के एनएच 33 स्थित जेके टायर गोदाम में बीते 17 घंटे से आग लगी हुई है.आग बुझाने ऑक्सीजन मास्क पहन कर डटे हैं दमकलकर्मी भीषण आग पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने ली पड़ोसी जिला से मदद आग पर काबू पाने के लिए जमशेदपुर, बहरागोड़ा और रांची समेत टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के साथ यूसीआईएल की कुल 16 दमकल के 50 कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए है. अब दमकल कर्मियों के सामने आग से निकलने वाला धुंआ बाधा बन रहा है. इसे देखते हुए अब दमकल कर्मी ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल कर रहे है जिससे उन्हे आग के करीब जाने में आसानी हो. आग की तपिश धीरे-धीरे कम पड़ रही है.
हालांकि, अब भी आग धीमी हो चली है, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा. इधर, मानगो नगर निगम और जुस्को समेत शहर भर के पानी के टैंकरों में पानी भरकर घटना स्थल तक पहुंचाया जा रहा है और मोटरों की मदद से दमकल में भरा जा रहा है.
16 दमकल लगा चुके है 100 से ज्यादा चक्कर, 10 लाख लीटर से ज्यादा पानी हो चुका है इस्तेमाल आग इतनी भीषण थी कि प्रशासन को आस-पास के जिलों से भी मदद लेनी पड़ी. कुल 16 दमकल अब तक कुल 100 से ज्यादा चक्कर लगा चुकी है. अब तक आग बुझाने में 10 लाख लीटर से भी ज्यादा पानी का इस्तमाल किया जा चुका है. अब भी दमकल लगातार पानी का उपयोग कर रहे है.