राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटेया/गोपालगंज।स्थानीय थाने की पुलिस ने दलित उत्पीड़न के मामले में 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता रूप पोइया निवासी 47 वर्षीया विद्यावती देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गत 17 मार्च को रात 8 बजे उनके ही गांव के वीरेश यादव सहित तीन लोग पुरानी रंजिश के कारण उनके बथान में आग लगा दिए। पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में दावा किया है कि इस अगलगी की घटना में उसे पाँच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उसने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि उक्त तीनों आरोपी एक राय व साजिश के तहत पुरानी दुश्मनी साधने व उसे बर्बाद करने के लिए इस अग्निकांड को अंजाम दिए हैं। बहरहाल, पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।