आदिवासी संस्कृति संरक्षण की दिशा में कर रहे कार्य,फिल्म निदेशक निरंजन कुजूर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल – आदिवासी संस्कृति और परंपरा को सहेजने के संकल्प के साथ कार्य कर रहे युवा फिल्म निर्माता एवं निर्देशक निरंजन कुमार कुजूर का दलमा में भव्य स्वागत किया गया।
निरंजन कुमार कुजूर इन दिनों आदिवासी समाज के विभिन्न पहलुओं—संस्कृति, रीति-रिवाज, पारंपरिक ज्ञान और जीवनशैली—को नजदीक से जानने के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों और संगठनों से जुड़कर गहन जानकारी एकत्र कर रहे हैं।

इस मौके पर आदिवासी भूमिज-मुंडा युवा संगठन के अध्यक्ष रविंद्र सरदार, जयनाथ भुमिज, अमर सरदार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने कुजूर के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग देने की बात कही।

निरंजन कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ना है। वह इस सांस्कृतिक धरोहर को फिल्म के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि आदिवासी समाज की असली पहचान उजागर हो सके।


