विद्या ज्योति टिनप्लेट हाई स्कूल में क्रिसमस मेला का आयुजन
विद्या ज्योति टिनप्लेट हाई स्कूल में क्रिसमस मेला का आयुजन किया गया जिसके अतिथि रणजीत कुमार सिद्धगोरा थाना प्रभु मेला का उद्घाटन किए साथ में स्कूल सचिव देविका सिंह मेला का उद्देश बताएं और ये भी कि सारे खाने का स्टॉल जो चाउमीन,
इडली, फ्रूट सलाद ,झाल मुठी, चना छोले, केक टीचर्स द्वारा बनाए गए थे कुछ गेम्स मेई फिशिंग इन द पॉन्ड एंड ब्लाइंड फोल्ड बिंदी पॉइंट था बच्चों ने भरपुर मेला का लुफ्त उठाया, मुख्य अतिथि ने कहा इस तरह के योजना से बच्चों को बहुत कुछ सिखने और समाज के महौल मिलता कच्छ क्रिसमस के बारे में भी बताते हैं कि
हमलोग भारत में सभी पर्व को कितने उत्साह और प्रेम से मानते हैं, अनहनी स्कूल प्रबंधन की भी धनबाद देते हुए कहा स्कूल बहुत ही बच्चों के चौमुखी विकास को विक्सित कर रही
इसकी शिक्षकों को भी धन्यवाद के पात्र हैं, प्रिंसिपल ,वी प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर टीचिंग नॉन टीचिंग सभी का योगदान से मेला सफल रहा