बदमाशों ने पहले बेटी को गोली मारी फिर बेटे और पिता को गोलियों से भूना।
पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय , बिहार:बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बैखौफ बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले बेटी को गोली मारी फिर बेटे और पिता को गोलियों से भून दिया। सभी एक शादी समारोह में रिश्तेदार के घर गए हुए थे। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव की है।मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर श्रीनगर निवासी 60 वर्षीय उमेश यादव , 25 वर्षीय राजेश यादव और बेटी 21 वर्षीय नीलू कुमारी के रुप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर छर्रापट्टी निवासी उमेश यादव के पुत्री लूसी कुमारी की शादी गोविंदपुर वार्ड 9 निवासी संजय यादव के बेटे ललन यादव के साथ से हुई थी। इस दौरान संजय यादव के परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहां बराबर श्रीनगर छर्रापट्टी आती थीं और नीलू भी बराबर अपनी बहन लूसी के घर गोविंदपुर जाती थी। इसी दौरान लूसी के देवर हिमांशु से नजदीकी जान पहचान हो गई।जिसमें कुछ दिन पहले नीलू की शादी हिमांशु यादव के साथ हुई थी।लेकिन वह लोग लड़की को रखना नहीं चाहता था। उसी के परिवार में किसी अन्य की शादी होनी थी।इसकी जानकारी मिलने के बाद आज उमेश यादव अपने पुत्र राजेश कुमार एवं पुत्री नीलू के साथ गोविंदपुर पहुंच गए और घर में रखने का दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई। तभी तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।