फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सेंट मेरिज इंग्लिश हाई स्कूल के तत्वाधान में 6वां फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि काशीडीह हाई स्कूल के प्राचार्य, फ्रांसिस जोसेफ ने दीप प्रज्ज्वलित और साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा टूर्नामेंट का शुरू होने की घोषणा की गई। अंत में गुब्बारे आसमान में छोड़कर उद्घाटन किया गया।
विद्यालय के उप प्राचार्या फादर पेत्रुस गुड़िया ने सभी अतिथियों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों से आए हुए खिलाड़ियों, उनके कोंच, मैनेजर एवं टूर्नामेंट के सभी आयोजकों का अपने हृदय से स्वागत किया।
फादर पेत्रुस गुड़िया ने अपने संबोधन में कहां कि यह टूर्नामेंट जेराल्ड मार्टिन डिसूजा की स्मृति में आयोजित किया जाता है। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य, युवाओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है। स्कूलों के बीच खेल प्रतियोगिता को प्रोत्साहित एवं छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना आदि शामिल है।
ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट में कुल 14, स्कूलों की टीमें भाग लेंगी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ- साथ उपप्राचार्य फादर पेत्रुस गुड़िया और सिस्टर अंजलि , की गरिमापूर्ण उपस्थिति बनी रही। अंत में विद्यालय गीत और राष्ट्रगान के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ।