गुस्सायें किसानों ने दो धंटा तक बीज वितरण काउन्टर को बंद करवा कर गुस्से का किया इजहार किया।
रविशंकर सिंह की रिपोर्ट
मंसूरचक(बेगूसरायर) प्रखंड कृषि कार्यालय मंसूरचक में सरकारी अनुदानित दर पर मिल रहें गेहूं का बीज धटिया वितरण किये जाने से आक्रोशित किसानो ने बीज वितरण को ठप किया और घंटों धंटो बवाल काटा।किसान गोविन्दपुर-1पंचायत के वार्ड संख्या-2 निवासी अशोक महतो,समसा-2पंचायत के विजया टोला निवासी रामसंजीवन राय,भवानीपुर निवासी योगेन्द्र साह,जगत साह,रंजीत साह,नैपुर निवासी किसान नित्यानंद सिंह,उमेश सिंह आदि ने बताया कि गेहूं के बीज के बोड़ी में खाया हुआ,धटिया किस्म का बीज दिया जा रहा हैं जब इसका विरोध किया तो कहाँ लेना है तो लो नहीं तो चुपचाप चले जाओ इतना कहकर बीज वितरण कर रहें कर्मचारी किसानों को धक्का देकर मेन गेट से बाहर निकालने लगे उसके बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा।करीब दो धंटे तक बीज वितरण काउन्टर को बंद करवा कर अच्छा किस्म का बीज दिये जाने की मांग करने लगें।किसानों ने कहा मनमानी नहीं चलेगी,जनता का सेवक पदाधिकारी होश में आओं का नारा देने लगे।समसा-2पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार महतों,नवल किशोर झा के बीच-बीचाल के बाद मामला को शांत करवाया गया।उक्त किसानों ने कहा कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं बीज वितरण कान्टेक्टर के मिलीभगत से धटिया किस्म का बीज किसानों को दिया जा रहा हैं।किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी से उक्त तथ्यों की जाँच करवा कर दोषी पदाधिकारी के ऊपर कानूनी शिकंजा कसने की मांग किया हैं।