उत्तम सिंह की रिपोर्ट
डंडारी ,बेगूसराय :जिले में डंडारी थाना अध्यक्ष के तबादले से पंचायत ही नहीं बल्कि की थाना क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया ग्रामीण एवं अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा डंडारी थाना परिसर में विदाई का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया , आपको बताऊं कि पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर आधा दर्जन थाना अध्यक्षों का तबादला पिछले दिनों किया गया । जिसमें फुलवरिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार को डंडारी थाना भेजा गया तो वही डंडारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार को खोदावनपुर भेजा गया , इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने पूर्व थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार को फूल माला चादर बुके देकर नाम आंखों से विदा किया तथा वहीं वर्तमान थाना अध्यक्ष विवेक कुमार को फूलमाला चादर बुके देकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर डंडारी थाना के पूर्व थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं थाने में जो भी कुछ कर पाया उसमें तमाम ग्रामीणों का काफी सहयोग मिला , ओर उन्होंने ये भी कहा की मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि नया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार भी आप लोगों को मुझे अच्छा पुलिसिंग करके दिखाएंगे बस आप सभी जनता पुलिस की सहयोग करते रहे , वही इस कार्यक्रम में मौजूद : इंस्पेक्टर दिनेश कुमार , मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अहसन, प्रखंड प्रमुख मोहम्मद तनवीर हसन, प्रखंड उप प्रमुख कैलाश यादव , पूर्व सरपंच राजाराम यादव , तेतरी पंचायत के पूर्व मुखिया बासुकीनाथ शर्मा , झुना सिंह, शशि रंजन कुमार ( हिंदुस्तान संवादाता डंडारी) , रोशन झा , कन्हैया हजारी , चुनचुन सिंह , मुरारी झा , सुशांत कुमार , मनोज झा( उपमुखिया तेतरी ) सहित तमाम मुखिया , जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो की संख्या में डंडारी प्रखंडवासी मौजूद थे ।