उतम सिंह की रिपोर्ट
बेगूसराय :जिला के डंडारी प्रखंड क्षेत्र के तेतरी गांव में नम आंखों से मां शेरोबाली की विदाई दी गई आपको बताते चले की शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से कलश स्थापन कर मां दुर्गा पूजा की नवरात्रि का शुभारंभ किया गया जो बुधवार के दिन मां को विदाई दी गई।आपको बताते चले कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा में हर साल की तरह इस साल भी मां दुर्गा की भक्ति में डूबे रहे मां के भक्त।दुर्गा पूजा में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी मुराद मांगते हैं उसकी मुराद मां दुर्गा जरूर पूरी कर देती है।10 दिन पूरा गांव भक्तिमय और माता के जयकारो से गूंज उठा।तो प्रतिदिन मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना की गई।और विजयदशमी के दिन मां की विदाई की गई।आपको बताते चले की सार्वजनिक दुर्गा पूजा और पुरानी दुर्गा स्थान की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गई और गांव की महिलाए मां के विदाई गीत गाकर विदाई दे रहे थे सबकी आंखे नम थी और सभी माता से प्रार्थना कर रहे थे मेरे घर में सब दिन सुख ,शांति,सद्भाव,बना रहे ।और दुर्गा माता के प्रतिमा को पूरे गांव में भ्रमण करवा कर नदी में विदाई दिया गया और जितने भी भक्त गए हुए थे मां की विदाई में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।प्रतिमा विसर्जन के दौरान डंडारी थाना की प्रशासन अपनी पैनी नजर रखे हुए थे की कोई भी भक्त नदी में ना जाए।और ना ही किसी भी प्रकार की कोई घटना ना घटे।इसके लिए थाना की प्रशासन काफी मुस्तैदी दिखा रहे थे।विदाई संपन्न होने के बाद पूजा समिति के अध्यक्ष ने प्रशासन को धन्यवाद यापन किया।सारा विधि विधान से लेकर किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना नही घटा इसलिए ।प्रशासन का सहयोग मेला में काफी रहा जिसे लेकर गांव के गणमानय व्यक्ति के द्वारा पुनः धन्यवाद यापन किया गया।