‘कैबिनेट विस्तार! जब इच्छा होगी तब हो जाएगा’, बार-बार तेजस्वी की ओर ताकते रहे सीएम नीतीश
समाधान यात्रा के समापन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पत्रकारों से बात की। इस दौरान नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि कैबिनेट विस्तार की कोई जल्दी नहीं है। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जब सबकी इच्छा होगी, तब मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। इस दौरान वे बार-बार अपने डिप्टी तेजस्वी यादव की ओर देख रहे थे। नीतीश कुमार ने कहा कि कैबिनेट में तो कुछ ही जगह खाली है।
हमलोग आपस में बात कर लेंगे। जब भी चाहेंगे तो हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को देखते हुए कहा ‘कैबिनेट का विस्तार जब इच्छा होगी तब हो जाएगा’। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि कैबिनेट में अब कुछ ही जगह बची है। बिहार कैबिनेट में जितने पद थे, उन सभी पर लोग हैं। जगह खाली नहीं है। लेकिन जितना पद बना हुआ है, इच्छा होगी तो इस पर भी हो जाएगा।