छौराही ,बेगुसराय :प्रखंड के स्वेहिया छोट की घाट पर उत्पाद विभाग के एएसआई सुमन कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर करीब 300 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है वही 9 हजार किलो के करीब शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की है वही शराब बनाने वाले बर्तन सहित बनाने की सामग्री बरामद की है सुमन कुमार ने बताया कि सूचना मिली की छोटकी घाट पर लगातार अवैध रूप से शराब निर्माण किए जा रहे हैं इसी सूचना पर छोटकी घाट पहुंचे जहां पुलिस को देखते ही शराब माफिया भाग गए।