भगवानपुर,बेगूसराय: भगवानपुर में 21 मई 023को छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम के साथ मारपीट एवं सरकारी काम काज में बाधा डालने मामले में मध्य निषेद बेगूसराय के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार दास ने भगवानपुर थाना में कांड संख्या 131/023दर्ज कराते हुए 6लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है जिसमें भगवानपुर निवासी कृष्ण कुमार यादव के पुत्र कमल किशोर यादव , उपेंद्र चौधरी के पुत्र गोविंद चौधरी, बासो शर्मा के पुत्र शिवनंदन शर्मा,छोटा बउआ के पुत्र पंकज पासवान फुलेना पासवान के पुत्र अशोक पासवान ,रामावतार सहनी के पुत्र अवधेश सहनी सहित 40.50 अज्ञात लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है। इधर पुलिस ने कमल किशोर यादव, गोबिंद चौधरी और शिवनंदन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।