झारखण्ड राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों मे शिक्षा के स्तर को ऊँचा करने हेतु राज्य भर मे 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया हैं जहाँ अब से अंग्रेजी माध्यम मे पढ़ाई होगी, इन तमाम स्कूलों को सी.बी.एस.इ बोर्ड से मान्यता भी प्राप्त हो चुकी हैं, निशुल्क रूप मे यहाँ सभी को शिक्षा प्रदान की जाएगी.
जमशेदपुर मे भी इसके तहत तीन स्कूलों को अपग्रेड किया गया हैं, जिसमे उत्क्रमित प्लस 2 बालिका उच्च विद्यालय साकची, बी.पी.एम प्लस 2 उच्च विद्यालय बर्मामाइंस एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय सुन्दरनगर शामिल हैं, मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन तमाम स्कूलों की शुरुवात राज्य भर मे की, इसके तहत जमशेदपुर मे उत्क्रमित प्लस 2 बालिका उच्च विद्यालय साकची मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ जिले की उपायुक्त मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रही, बता दें इन तमाम स्कूलों मे अब से अंग्रेजी माध्यम मे पढ़ाई होगी, वैसे इन स्कूलों मे स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लैब जैसी तमाम आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध होगी जो छात्रों को बेहतर शिक्षा देने मे सहायक सिद्ध होगी,
जिले के उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान कहा की अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आज के आधुनिक युग मे आवश्यक हैं, एक बेहतर रोजगार पाने हेतु इसकी आवश्यकता होती हैं, इन्होने कहा की जिले के तीनो स्कूलों मे नामांकन शुरू हो चूका हैं, जितने भी बच्चे नामांकन भरेंगे उसके जाँच के उपरांत सभी का नामांकन लिया जायेगा, साथ ही उन्होंने तमाम छात्रों से अपील भी की हैं की वें अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों मे अपना नामांकन जरूर करवाएं.