-जमशेदपुर के करंडीह स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया, इस मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे
पिछले दिनों सरकार द्वारा आम लोगों के बिजली बिल के ब्याज को माफ करने की योजना चलाई जा रही थी इस योजना को 30 जून के बाद बंद कर दिया गया था पुनः राज्य सरकार द्वारा इस योजना को चालू किया गया है इस योजना के चालू होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सकेंगे,
विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय परिसर में आयोजित ऊर्जा मेला मैं स्थानीय लोगों ने पहुंचकर बिजली बिल से संबंधित कई समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के समक्ष का जहां कुछ समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया और कुछ समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने दिया ऊर्जा मेला में
मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मंगल कालिंदी ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश पर इस तरह के मेले का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाता है उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा एक बड़ा कदम उठाते हुए गरीबों जरूरतमंदों को जो बिजली बिल पर ब्याज देना पड़ता था अब वह ब्याज माफ कर दिया जाएगा उन्हें सिर्फ बिल ही जमा करना होगा उन्होंने सरकार के इस प्रयास की सराहना की