चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : बिजली के बार बार कटने की समस्या पर बिजली मानव बल के नरेश मिस्त्री ने बताया कि बिजली तार में सॉट लगने से हो रही परेशानी को देखते हुए तार में सटे पेड़ की डाली को काटा जा रहा है इस काम को लेकर सुबह 8बजे से 12बजे तक 11हजार विद्युत बाधित हो सकता है वही 12बजे से 4बजे तक 33हजार विद्युत बाधित हो सकता है।