तेज नरायम की रिपोर्ट
मधुबनी : जिले के दो प्रखंडों में आज मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न।
जिले के चौथे चरण का मतदान आज राजनगरप्रखंड और खजौली प्रखण्ड में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए 52%मतदान होने की सूचना है।इस अवसर पर डीएम ने मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर धन्यवाद दिया है। इन दो प्रखंडों के मतगणना 22 अकटुवर को होगा।