आज दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को सभाकक्ष में शहरी क्षेत्रों में एवं युवाओं में चुनावी भागीदारी के उदासीनता को समाप्त करने हेतु ELC गठन, नोडल पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आदि कार्यों के संबंध में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में बैठक की गई।
*बैठक में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में एवं युवाओं में चुनावी भागीदारी के उदासीनता को समाप्त करने हेतु सभी सरकारी एवं निजी प्लस 2 विद्यालयों में भावी मतदाताओं के निबंधन के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कराया जाए। इस हेतु सभी सरकारी एवं निजी प्लस 2 विद्यालयों में नोडल पदाधिकारी एवं समन्वयक शिक्षक को चिन्हित किया जाए। साथ ही उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया की उपरोक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।*
*उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक बैठक कर कार्य योजना तैयार कर लें ताकि अधिक से अधिक भावी मतदाताओं के निबंधन हेतु आवश्यक पहल किया जा सके।*
*उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को सभी सरकारी एवं निजी प्लस 2 विद्यालयों में भावी मतदाताओं हेतु निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन के लिए चिन्हित नोडल पदाधिकारी एवं समन्वयक शिक्षक का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर प्रशिक्षण का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।*
*सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, उद्योग, व्यापार आदि जहां 25 से अधिक कर्मी कार्यरत है, वहां निर्वाचन जागरूकता, मतदाता सूची में निबंधन एवं आधार प्रमाणीकरण के लिए वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है जिससे लोग चुनावी भागेदारी से जुड़ेंगे साथ ही अपना नाम मतदाता पहचान पत्र में भी जुड़वाकर चुनावी भागीदारी के प्रति जागरूक होंगे।*
*मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद अनवर इदरीसी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नाला श्री सुरेन्द्र कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जामताड़ा श्री संजय पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।