स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की प्राथमकिता गिनायी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की प्राथमकिता गिनायी. जोहार के साथ संबोधन शुरू करते हुए सीएम ने झारखंड के वीर शहीदों को नमन किया और झारखंड वासियों समेत देश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.
झारखंड सरकार राज्य के निर्माण के लिए निरंतर प्रयत्नशील
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अनेक वीर योद्धाओं के शहादत के बाद हमें यह आजादी नसीब हुई है. कहा कि हमारी सरकार ‘विकास मूल मंत्र, आधार लोकतंत्र’ के दृष्टिकोण के साथ एक सशक्त राज्य के निर्माण के लिए निरंतर प्रयत्नशील है.
सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार की गिनायीं प्राथमिकता
1. नवाचार सूचकांक (Innovation Index) में झारखंड का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. स्वच्छता मानकों में भी हम कई राज्यों से बेहतर स्थिति में हैं.
2. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर राज्य में शिशु मृत्यु दर, कुपोषण तथा महिलाओं एवं बच्चों के बीच एनिमिया रोग में कमी आयी है.
3. वन संरक्षण के क्षेत्र में राज्य में बेहतर प्रदर्शन हुआ है. वर्ष 2019 से 2021 के बीच वन क्षेत्र में 110 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि दर्ज की है.
4. झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 गठित हुआ. इस अधिनियम के तहत 40 हजार रुपये तक के मासिक वेतन वाले पदों के कुल रिक्ति के 75 प्रतिशत पद पर स्थानीय उम्मीदवारों को नियोजित किया जाएगा. यह स्थानीय युवाओं के लिए राज्य के भीतर ही रोजगार उपलब्ध कराने और पलायन को रोकने के लिए यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा.
5. मृत प्रवासी श्रमिक के आश्रितों को सरकार की ओर से एक लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जा रही है.
6. राज्य में ‘झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021’ लागू हुई है. इसके तहत कोर सेक्टर्स खासकर खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, खनिज तथा वस्त्र आधारित उद्योगों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है.
7. राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास किया गया. इससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषकर निर्यात संवर्धन से संबंधित सभी गतिविधियां एक ही छत के नीचे संचालित होंगी. यह सेंटर झारखंड की आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने में अहम रोल निभाएगी.