स्वर्णरेखा आरती महासंगम के बहाने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रचा इतिहास, टीम बन्ना की चारों तरफ प्रशंसा
,महाशिवरात्रि के अवसर पर दोमुहानी पर गूँजता रहा हर हर महादेव
स्वर्णरेखा आरती आस्था का महासंगम के बहाने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रचा इतिहास
,महाशिवरात्रि के अवसर पर दोमुहानी पर गूँजता रहा हर हर महादेव सोनारी दोमुहानी घाट पर महाशिवरात्रि पर गंगा आरती की तर्ज पर स्वर्णरेखा नदी की आरती की गई इसे देखने के लिए शहर के हजारों लोग श्रद्धा भाव से घाट पर पहुंचे स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी तो काशी के पुरोहितों ने महा आरती कराई घाट की सजावट देखकर श्रद्धालु स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और उनकी टीम की प्रशंसा कर रहे थे सभी लोग भक्ति भाव से इस दृश्य को अपने अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे
लोक गायक भरत शर्मा ने भजन और भोजपुरी गीतों से महफिल को सजाया जबकि महा आरती में कथा वाचिका जया किशोरी कि शामिल होने से आयोजन और भी समृद्ध हो गया स्वास्थ्य मंत्री खुद जया किशोरी जी का अगवानी कर रहे थे
सांस्कृतिक संध्या हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाया भगवान शिव की झांकियां कार्यक्रम स्थल को रमणीक बना रहा था
बहरहाल काशी के तर्ज पर आयोजित स्वर्णरेखा आरती संपन्न हो चुका अब इसके राजनीतिक परिणाम भी आएंगे आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी चलेंगे परंतु श्रद्धालुओं के बीच से जो बातें छनकर आ रही थी सभी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और उनकी टीम को महाआरती के लिए साधुवाद दिया