स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह निर्देश दिया है की नई टेंडर व्यवस्था के अनुसार पार्किंग शुल्क क्षेत्र के अनुसार लिया जाना सुनिश्चित किया जाए: प्रभात ठाकुर
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति विधायक प्रतिनिधि सह प्रभारी प्रभात ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पार्किंग से संबंधित ली जाने वाली शुल्क के त्रुटि के संबंध में मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है। मंत्री ने यह निर्देश दिया है की नई टेंडर व्यवस्था के अनुसार पार्किंग शुल्क क्षेत्र के अनुसार लिया जाना सुनिश्चित किया जाए! जैसे पूरे साकची या बिस्टुपुर क्षेत्र के लिए एक बार ही पूरे दिन के लिए शुल्क लिया जाए, अलग-अलग स्थान पर अलग -अलग संवेदको द्वारा द्वारा पार्किंग शुल्क नही लिया जाए! प्रभात ठाकुर ने आगे कहा कि प्रायः जनता द्वारा शिकायत आ रही कि पार्किंग शुल्क के नाम पर मनमानी पार्किंग संवेदकों द्वारा किया जाता है जैसे एक आदमी साकची बाजार जाता है वहाँ पार्किंग शुल्क देता है अब वही ब्यक्ति साकची के किसी दूसरे स्थान जाता है तो पुनः पार्किंग शुल्क देना पड़ता है जो गलत है! पूरे क्षेत्र में एक बार पूरे दिन भर के लिए पार्किंग शुल्क लेना शुनिश्चित कि जाए!