झारखंड सरकार व पुलिस ने फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू की
झारखंड पुलिस ने फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड में ऐसे कई न्यूज पोर्टल,न्यूज एप, यूट्यूब न्यूज चैनल,इंटरनेट वेबसाइट हैं, जो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग या आर एन आई से सूचीबद्ध नहीं हैं।
इस तरह के चैनल में 4-5 लोग काम करते हैं जो उस चैनल का आईडी कार्ड पहन कर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हैं। बता दें की इनका कोई भी पंजीकृत कार्यालय नहीं होता है ये लोग अपने आप को चैनल का पत्रकार एवं संपादक बताते हुए विधि-व्यवस्था, शांति व्यवस्था के लिए डयूटी पर तैनात पदाधिकारियों पर दबाव भी डालने का प्रयास करते हैं।
यहाँ तक की इनके द्वारा कई बार भ्रामक व गलत ढंग से खबरों को प्रकाशित करने की बात सामने आयी है। इस पर अब हर जिले में कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है