टाटानगर जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन पुनः परिचालन कल से प्रारंभ होने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रसन्नता जाहिर की
बिरसानगर स्थित गुड़िया मैदान में सिदो – कान्हु के प्रतिमा पर नवनिर्मित मंडप का लोकार्पण
टाटानगर जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18101/18102 का पुनः परिचालन कल से प्रारंभ होने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के पावन अवसर पर यह विशेषकर सिख समाज के लिए एक उपहार है।
सांसद श्री महतो ने कहा कि इस ट्रेन के पुनः परिचालन करने के लिए उन्होंने विगत बजट सत्र में इस मामले को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखा था और और इसी मामले को लेकर उन्होंने एक बैठक रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ भी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि यह ट्रेन मूल रूप से टाटानगर का ट्रेन है और इसका परिचालन रांची से किया जा रहा है यह सही नहीं है ।
इस ट्रेन का परिचालन टाटानगर से ही होना चाहिए । जिस पर रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन में अपनी सहमति जताई और अपनी स्वीकृति भी प्रदान की। इसके परिणाम स्वरूप अभी इस ट्रेन का परिचालन अभी फिर सप्ताह में 3 दिन रविवार ,बुधवार, और शुक्रवार प्रारंभ किया गया है। उन्होंने रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है और उन्होंने इस मामले के पर संवेदनशील रवैया अपनाने के लिए संपूर्ण रेल प्रशासन के प्रति अपना धन्यवाद व्यक्त किया है ।सांसद श्री महतो ने यह भी कहा कि आने वाले मानसून सत्र में पुनः इस मामले को लोकसभा सहित रेल मंत्री के समक्ष रखेंगे ताकि टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति प्रतिदिन किया जा सके।
बिरसानगर स्थित गुड़िया मैदान में सिदो – कान्हु के प्रतिमा पर नवनिर्मित मंडप का लोकार्पण
आज बिरसानगर स्थित गुड़िया मैदान में सिदो – कान्हु के प्रतिमा पर नवनिर्मित मंडप का लोकार्पण किया गया। जमशेदपुर भारतीय जनता पार्टी बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप के नेतृत्व में हुल दिवस के अवसर पर आज सिंधु- कानू को पुष्प -माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार और सांसद प्रतिनिधि जमशेदपुर(पूर्वी)श्री चंद्रशेखर मिश्रा, जिला कार्यालय मंत्री बोलटू सरकार पूर्व मंडल अध्यक्ष, जितेन्द्र मिश्रा,श्री राम प्रसाद जी,ST मोर्चा अध्यक्ष निर्मल हेंब्रोम, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनूप पांडे, भानु प्रकाश जी केएल नंदी, मलाई कुमार दास, श्यामला राहा ,सुरेंद्र गुप्ता, P C सरकार, तापस कर्मकार, कुर्पा गोप,अनिल अग्रवाल बापन बनर्जी,मृणाल बैनर्जी,ओमकार सिंह,राजेश सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद,सुजीत धारा,बिट्टू ,सिंह जी, सैंडिल,अभिनास,गौतम गोप,बिरुली,सत्य राव, बिकास,अनिल हसदा,जगदीश,आनंद, mrinda नाग,सुनील सिंह,नीलू, ममता ,मीरा साहू, और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सर्वश्रेष्ठ और सफल बनाएं