ड्रग कंट्रोलर विभाग ने डेज मेडिकल स्टोर में की औचक छापेमारी ,भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के साकची स्थित डेज मेडिकल स्टोर में बुधवार को ड्रग कंट्रोलर विभाग ने औचक छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की है. साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि उक्त मेडिकल स्टोर का लाइसेंस अमान्य होने के बाद भी संचालित हो रहा था.
जिसे सील किए जाने की कार्रवाई विभाग ने शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया था. युवकों ने इसी मेडिकल स्टोर से नशीली दवाइयां खरीदे जाने की पुष्टि की थी.
जिसके बाद जमशेदपुर ड्रग कंट्रोल विभाग 1 और 2 ने संयुक्त टीम बनाकर बुधवार को यहां दबिश दी और भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की है. इसमें ड्रग इंस्पेक्टर 1 अबरार आलम और ड्रग इंस्पेक्टर 2 सोनी बारा के साथ विभाग के अन्य कर्मी शामिल रहे. फिलहाल दुकान के सीलिंग की कार्रवाई चल रही है.|