जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी
▪️गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह, 09:05 में होगा झंडोतोलन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के अंतिम परेड
पूर्वाभ्यास का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार द्वारा किया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गई । इस दौरान 15 अगस्त की समयसारिणी के मुताबिक मुख्य समारोह स्थल में सभी कार्यक्रमों के आयोजन तथा परेड में शामिल प्लाटून को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए,
प्रातः 9:05 बजे झंडारोहण किया जाएगा। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है ।
परेड में 8 टुकड़ियां आर.ए.एफ, डी.ए.पी(महिला/पुरुष), जैप-6, होमगार्ड, एनसीसी (महिला/पुरूष ), स्कॉउट एंड गाइड शामिल हुई । मौके पर उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।