डॉ अजय पर हुए हमले से कांग्रेसियों में उबाल
जमशेदपुर के पूर्व सांसद त्रिपुरा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार के ऊपर त्रिपुरा बाइक रैली के दौरान हमले के बाद जमशेदपुर के कांग्रेसियों में उबाल तो है ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी इसे गंभीरता से लिया है हालांकि डॉ अजय ने शुभचिंतकों के लिए वीडियो जारी कर कहा है कि भाजपाई गुंडागर्दी पर उतर आए हैं और गुंडागर्दी के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया है कि मंत्री सुशांत चौधरी के नेतृत्व में भाजपा के गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में उनके ऊपर हमला किया है प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा के कारण राजनीति में गुंडागर्दी को बढ़ावा मिल रहा है
उन्होंने चुनाव आयोग से अपील किया है कि इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें
घटना को कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की गीता कोड़ा जलेश्वर महतो शहजादा अनवर केशव महतो कमलेश रविंद्र सिंह अमूल्य नीरज खालको राकेश सिन्हा राजीव रंजन प्रसाद आभा सिन्हा के साथ राकेश तिवारी धर्मेंद्र सोनकर राकेश साहू बबलू झा रियाजुद्दीन खान ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए इसे कायराना हमला करार दिया है