हिंदुस्तान मित्र मंडल युवा विंग की ओर से शनिवार को द्वितीय सावन महोत्सव का आयोजन हिंदुस्तान मित्र मंडल क्लब में रचा इतिहास
हिंदुस्तान मित्र मंडल युवा विंग की ओर से शनिवार को द्वितीय सावन महोत्सव का आयोजन हिंदुस्तान मित्र मंडल क्लब में किया गया । महोत्सव में सैंकड़ो महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी पहनकर सावन को सेलिब्रेट किया।
बर्फ से निर्मित महाकाल का पूजन कर सावन महोत्सव का शुभारंभ किया गया, महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव के दौरान शंकर पार्वती, बजरंगबली एवं मां दुर्गा की झांकी नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए संगीत संगम, सास- बहू की खट्टी मीठी बातें, ननद- भाभी, मां- बेटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, मौके पर सोलह सिंगार,
बेस्ट झुमका, मेहंदी, साड़ी के लिए महिलाओं को सम्मानित किया गया।महोत्सव में पुरुषों के लिए भी कई कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा।बच्चो और महिलाओं के लिए झूला, सेल्फी पॉइंट और डांस फ्लोर की व्यवस्था की गई , कार्यक्रम के समापन में सभी लोगों ने स्वामी
विवेकानंद सोसाइटी के महासचिव अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा लेकर हर घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया।महोत्सव के दौरान सभी महिलाएं हरे रंग की साड़ी में एवं सभी पुरुष गेरुआ कुर्ता और सफेद पायजामा में कार्यक्रम में शिरकत किए । आयोजन के उपरान्त हज़ारों लोगों ने भोग ग्रहण किये।आयोजन के
मुख्य संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने दूरभाष के जरिये सबों को सावन महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि अखिलेश कुमार चौधरी अनिल ठाकुर एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मेंअध्यक्ष सुजीत शर्मा एवं हिंदुस्तान हिंदुस्तान मित्र मंडल के कुमार संदेश समेत युवा विंग के सभी कमेटी मेंबर एवं महिला सदस्यों का विशेष योगदान रहा।