27 अगस्त को पोटका तथा 29 अगस्त को बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय में लगेगा उपायुक्त का जनता दरबार
▪️अपील- जनता दरबार में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में शामिल होते हुए ग्रामीण अपनी समस्याओं को रखें, त्वरित निष्पादन का होगा प्रयास
दिनांक 27.08.22 (शनिवार) को पोटका प्रखण्ड एवं दिनांक 29.08.22 (सोमवार) को बोड़ाम प्रखण्ड में जिला उपायुक्त का जनता दरबार का आयोजन किया गया है। आम नागरिकों के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने एवं सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने यथा- स्वास्थ्य, शिक्षा,
आंगनबाड़ी मतदाता सूची का अद्यतन, राशन विभिन्न पेंशन, आवास, बैंक ऋण के.सी.सी, पी.एम किसान योजना (E-KYC), भूमि संबंधी वाद, म्यूटेशन वाद, मनरेगा, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, बैंक संबंधी, बिजली, पेयजल, मुकदमा सबंधी यू.आई.डी, श्रम, कौशल विकास, नियोजनालय, कल्याण, कृषि संबंधी जे.एस.एल.पी.एस से संबंधित मत्स्य आदि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा।
जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा आयोजित जनता दरबार में प्रखण्ड स्तरीय विभागीय कर्मचारी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक उपस्थित रह कर प्राप्त जन शिकायतों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है । जनता दरबार में जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे ।