शिक्षाविद पारस मिश्रा ने किया कन्या के विवाह में सहयोग
सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष और राज्य पर्वेक्षण बोर्ड के सदस्य पारस नाथ मिश्रा ने राधेश्याम साहू के कन्या ने विवाह में सहयोग किया बागबेड़ा निवासी श्री राधेश्याम साहू की कन्या की शादी तय होने के बाद इसकी तैयारी को लेकर बहुत चिंतित थे और व्यवस्था करने में असमर्थ थे फिर उन्होंने समाज सेवी पारस नाथ मिश्रा से संपर्क कर कन्या की शादी में सहयोग की अपील की पारस नाथ मिश्रा ने राधेश्याम साहू को शादी की व्यवस्था में मदद का आश्वासन दिया आज पारस नाथ मिश्रा ने शादी के लिए कपडे , राशन और आर्थिक सहयोग देकर सहयोग किया , राधेश्याम सहयोग पाकर भाव विभोर हो गए और आँखें नम हो गयी पारस नाथ मिश्रा ने कहा की कन्यादान पिता के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और शादी में अपना योगदान देना सौभाग्य की बात होती है ! जब भी किसी कन्या के विवाह में सहयोग का मौका मिलता है हम भाई और परिवार के सदस्य की तरह योगदान देने की कोशिस करते है राधेश्याम साहू की पुत्री की शादी राउरकेला के रहने वाले सोनू कुमार से तय हुई है सोनू एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है
पारस नाथ मिश्रा द्वारा अब तक 35 कन्या के विवाह में सहयोग कर चुके है l