झारखंड में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी आयकर से जुड़े मामले में की जा रही है. विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है.
रांचीः कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से जुड़े आयकर केस में विधायक के करीबियों के यहां ईडी ने दबिश दी है. जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर ईडी की यह कार्रवाई शुरू हुई है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी रांची सहित कई दूसरे जिलों में भी चल रही है.
बताया जा रहा है कुल 12 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. गोड्डा में पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के सरकंडा स्थित आवास में ईडी की रेड पड़ी है. घर के अंदर परिवार के सदस्य हैं. वहीं प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित के घर भी छापेमारी हुई. साथ ही स्काई ब्लू होटल में ईडी का छापा पड़ा है. ये होटल श्यामा कांत यादव का है, गोड्डा के बड़े ठेकेदारो में गिने जाते हैं. इन तीनों के घर कुछ दिन पहले भी रेड हुई थी. लेकिन इस बार एक नया नाम मनोज अकेला का भी जुड़ा है. जो वैसे तो प्रखंड कर्मी है लेकिन वे परिवार के सदस्य के नाम से ठेकेदारी भी करते हैं बड़े ठेकेदार के रूप में उनकी पहचान है.क्या है मामला: गौरतलब है कि पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी.
इस दौरान आयकर विभाग ने अनूप सिंह और प्रदीप यादव के कुछ करीबियों के यहां भी दबिश दी थी. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग ने इन मामलों की जांच के लिए केस को ईडी को रेफर कर दिया था. उसी केस के आधार पर ईडी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी जब इस मामले में नए तथ्य शामिल हुए तब यह छापेमारी शुरू की गई है.
ज्ञात हो कि सुबह होते ही झारखंड में करीब 12 ठिकानों पर ईडी ने एक साथ दबिश दी. ये सभी ठिकाने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के बताए जा रहे हैं