ईडी ने कारोबारी विक्की भालोटिया को किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर:ईडी की टीम ने गुरुवार देर शाम कारोबारी विक्की भालोटिया को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ के लिए अपने साथ रांची ले गई है. मालूम हो कि वन विभाग की जमीन घोटाला मामले में गुरुवार को परिवर्तन निदेशालय की टीम ने रांची सहित राज्य के कई जिलों में छापेमारी की. इसी कड़ी में एक टीम जमशेदपुर भी पहुंची थी. जहां जुगसलाई नया बाजार स्थित कारोबारी विक्की भालोटिया के आवास पर दिनभर पूछताछ और दस्तावेजों की जांच करने के बाद देर शाम ईडी के अधिकारियों ने विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद ईडी के अधिकारी विक्की को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची. उसके बाद मेडिकल जांच के बाद उन्हें अपने साथ ले गई है.
ज्ञात हो कि वन विभाग के जमीन घोटाले की जांच के क्रम में प्रवर्तन निदेशालय एकबार फिर से राज्य में सक्रिय है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम झारखंड में कई जिलों में छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम राजधानी रांची के कांके स्थित श्रीराम गार्डन अपार्टमेंट में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यहां बिल्डर विवेक नरसरिया का आवास है. इसके अलावा ईडी की टीम जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार स्थित कारोबारी विक्की भालोटिया के आवास पर पहुंची ईडी के आधा दर्जन अधिकारी विक्की भालोटिया के घर पर कागजातों की जांच कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ईडी की एक टीम बोकारो और पश्चिम बंगाल में भी छापेमारी कर रही है.देर शाम ईडी के अधिकारियों ने विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर लिया