चाकुलिया- एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने 45+ वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए गांव-गांव जाकर जागरूकता लाने के दिये निर्देश
45+ आयु वर्ग के योग्य लाभुकों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी चाकुलिया श्री नंदकिशोर लाल ने प्रखण्ड सभागार में समीक्षा बैठक किया। 45 + के टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर लोगों में जो भ्रम है उसे जागरूकता लाते हुए दूर करें। इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का भी सहयोग लेने की बात कही । वरीय पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है, यह कोरोना संक्रमण से लड़ने में सबसे कारगर है इस सन्देश को जन जन तक पहुंचायें । सभी पदाधिकारियों से कहा कि गांव में जाये और गांव के लोगों के बीच टीका के महत्व को समझाते हुये टीका लेने के लिए प्रेरित करें ।