मोंथा चक्रवात को लेकर पूर्वी सिंहभूम प्रशासन अलर्ट, उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: आगामी मोंथा चक्रवात से संभावित खतरे को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानमाल की सुरक्षा, आश्रय गृहों की पहचान, दवाओं की उपलब्धता और जर्जर भवनों को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी नगर निकाय, प्रखंड एवं अंचल अधिकारियों को 1 नवंबर तक अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में जानमाल की क्षति नहीं होनी चाहिए। जर्जर भवनों को सील करने, आश्रय गृह तैयार रखने और फूड सप्लायर को स्टैंडबाय में रखने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित नुकसान की स्थिति में तुरंत रिपोर्टिंग और मुआवजा प्रक्रिया शुरू करने को कहा। साथ ही आम जनता को जागरूक करने के लिए माइकिंग, सोशल मीडिया और हेल्थ सेंटरों की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, डीपीआरओ पंचानन उरांव सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


